विज्ञापन

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता जोश और ऊर्जा से भरपूर, एक बार जरूर पढ़ें 

Koshish Karne wale ki Kaphi Haar Nahi Hoti: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती... इस कविता को हर उस बच्चे को सुनना चाहिए जो इन दिनों अपने बोर्ड रिजल्ट (Board Result 2025) से नाखुश है. 

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता जोश और ऊर्जा से भरपूर, एक बार जरूर पढ़ें 
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता जोश और ऊर्जा से भरपूर
नई दिल्ली:

Koshish Karne wale ki Kaphi Haar Nahi Hoti: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...वाकई सोहन लाल द्विवेदी की यह कविता रोम-रोम में एक नया जोश भरती है. जैसे-जैसे कविता की पक्तियों को आप पढ़ते जाते हैं, हौसला बढ़ता जाता है, इरादे और मजबूत हो जाते हैं. जीवन में कुछ कर गुजरने का मन करता है. जब कभी भी लाख कोशिशों के बाद असफलता हाथ लगें और लगे कि सबकुछ खत्म हो गया है, तो सोहन लाल द्विवेदी की इस कविता को एक बार जरूर सुन लें. सच मानिए आप नई ऊर्जा से भर जाएंगे और दूसरे ही पल हर चुनौतियों से लड़ने को तैयार हो जाएंगे. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती... इस कविता को हर उस बच्चे को सुनना चाहिए जो इन दिनों अपने बोर्ड रिजल्ट (Board Result 2025) से नाखुश है और खुद को हारा हुआ महसूस कर रहा है.

जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है...पढ़िए 'दिनकर' की पूरी कविता

सोहन लाल द्विवेदी की इस कविता को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati) में एक बार सुनाया था, जिसके बाद यह कविता खूब वायरल हो गई थी. बता दें कि यह कविता सोशल मीडिया पर हरिवंश राय बच्चन के नाम से मशहूर हो गई थी, जिसके बाद खूब बवाल मचा था.

सोहन लाल द्विवेदी जी की अधिकांश कविताएं देश प्रेम, वीरता, बाल साहित्य आदि पर आधारित हैं. उनकी प्रमुख रचनाओं में “वीणा”, “रणगीत”, “झंकार”, “राष्ट्रवाणी”, “गांधी-शतदल”, “मातृभूमि”, “भारत”, “तुम्हें नमन”, “रे मन”, “कोशिश करने वालों की हार नहीं होती” आदि शामिल हैं.

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com