विज्ञापन

झारखंड के Hazaribagh में अंग्रेजों के जमाने का है कॉलेज, एडमिशन के लिए दूर-दूर से आते है स्टूडेंट्स

HZB Best College: अगर आप हजारीबाग में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां के औऱ भी कई बेस्ट कॉलेजों के ऑप्शन है. देखिए कॉलेजों के नाम.

झारखंड के Hazaribagh में अंग्रेजों के जमाने का है कॉलेज, एडमिशन के लिए दूर-दूर से आते है स्टूडेंट्स
नई दिल्ली:

Jharkhand HZB Top College: झारखंड की राजधानी रांची से 2 घंटे की दूरी पर स्थित हजारीबाद जहां का मौसम काफी प्यारा रहता है. इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. यहां की खूबसूरती आपकी दिल जीत लेगी, लेकिन यहां केवल खूबसूरत हरियाली ही नहीं है बल्कि यहां पर टॉप कॉलेज भी है जहां पर दूर-दूर से एडमिशन लेने के लिए लोग आते हैं लेकिन एडमिशन नहीं मिल पाता है. अंग्रेजों का सबसे पुराना कॉलेज भी यहां बना हुआ है, जहां की फीस भी कम है लेकिन पढ़ाई काफी शानदार होती है, इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए लंबी लाइन लगी होती है. अगर आप हजारीबाग में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां के औऱ भी कई बेस्ट कॉलेजों के ऑप्शन है. देखिए कॉलेजों के नाम.

हजारीबाग के बेस्ट कॉलेज

सेंट कोलंबस कॉलेज (St. Columba's College)- ये बिहार-झारखंड का सबसे पुराना कॉलेज माना जाता है, इसकी स्थापना 1899 अंग्रेजों के द्वारा की गई थी. इस कॉलेज में कई कोर्सेस कराए जाते हैं, B.A., B.Sc., B.Com के अलावा BCA और B.Ed जैसे कोर्स आप यहां से कर सकते हैं.   इस कॉलेज का इतिहास भी बेहद समृद्ध रहा है यहां पढ़ें कई छात्र IAS, IPS, वैज्ञानिक और प्रोफेसर जैसी सेवाओं में अपनी सेवा दे चुके हैं. हजारीबाग में ही नहीं भारत में भी इसे अच्छे कॉलेजों की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. 

मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Markham College of Commerce)- इस कॉलेज की फीस बहुत ही कम है, जहां पर आप कॉर्मस की अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. इस कॉलेज की स्थापना 1974 में हुई थी. यहां पर आप B.A., B.Com. और B.Sc.के साथ-साथ BBA, BCA, BJMC जैसे बिजनेस कोर्स भी कराए जाते हैं. 

B. Women's College- हजारीबाग में महिलाओं के लिए शानदार कॉलेज है, जैसे के.बी. विमेंस कॉलेज यह महिलाओं के लिए बेस्ट कॉलेज माना जाता है. ये काफी पुराना कॉलेज हैं यहां पर आप ग्रेजुएशन और साइंस की पढ़ाई कर सकते हैं. 

IGNOU- अगर डिस्टेंस से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का हजारीबाग स्टडी सेंटर एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां से से B.A., B.Com और B.Sc. जैसे स्नातक कोर्स डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: सुबह-सुबह पढ़ें लेटेस्ट करेंट अफेअर्स, यूं बढ़ेगी आपकी नॉलेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com