
IPU Admission 2025: आईपीयू यूनिवर्सिटी के एमटेक (बायोटेक्नोलॉजी) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध है. जो भी छात्र इस प्रोग्राम में एडमिशन चाहते हैं वे यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in से डिटेल चेक कर सकते हैं.
इस प्रोग्राम के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गौरव पांडे के अनुसार इस प्रोग्राम के लिए 10 सीटें निर्धारित की गई हैं. उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, बी. फ़ार्म या बायोटेक्नोलॉजी अथवा बायोकेमिस्ट्री में एमएससी डिग्री धारक इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET June 2025 Answer Key: यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आंसर-की का इंतजार, पढ़ें अपडेट
आईपी में एमटेक प्रोग्राम में दाखिला गेट-बी के स्कोर पर दिए जाएंगे. डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा सपोर्टेड इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए पहली काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में 7 जुलाई को होगी.
एमटेक प्रोग्राम के पहले साल छात्र को 60,500 रुपये और दूसरे साल 58,500 रुपये की फीस देनी होगी.
सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा
आईपी यूनिवर्सिटी के “सिंगल गर्ल चाइल्ड” कोटा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. सत्र 2025-26 के दाख़िले के लिए यूनिवर्सिटी के 15 यूनिवर्सिटी स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर के एक-एक प्रोग्राम के लिए एक अतिरिक्त सीट इस कोटा के लिए निर्धारित की गई है. इसकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
इच्छुक आवेदक को 2500 रुपये आवेदन शुल्क के साथ आवेदन 10 जुलाई तक यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना है. आवेदक को सिंगल गर्ल चाइल्ड के प्रमाण में प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट से अभिप्रमाणित एक हलफनामा भी आवेदन के साथ जमा कराना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं