
IP University's M. Pharm Program Admission: आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. आईपी के एम. फ़ार्म प्रोग्राम (कोड 189) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हज़ार रुपये का ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर आना होगा. नेशनल लेवल टेस्ट “जीपैट” परीक्षा में पास सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है इस प्रोग्राम की पहली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
60 सीटों पर होगा एडमिशन
यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में उपलब्ध है, जिसमें कुल 60 हैं. यह प्रोग्राम फ़ार्माकॉलोजी, फार्मास्युटिक्स, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फ़ाइटोफ़ामेसी फ़ाइटोमेडिसिन स्पेशलाइजेशन में उपलब्ध है. इस सेंटर के निदेशक प्रो. ए. के. नरूला के अनुसार दो साल की अवधि का यह कोर्स पूरी तरह रोजगारोन्मुखी है. कोर्स की समाप्ति के बाद सरकारी एवं निजी छेत्र में नौकरी के बेशुमार अवसर हैं. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-HSSC CET Answer Key: हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं