IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

IGNOU TEE December 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी है. लेट फीस के साथ दिसंबर टीईई 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ टीईई दिसंबर के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली:

IGNOU TEE December 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी है. जो उम्मीदवार दिसंबर टीईई 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. इग्नू ने अपने बयान में कहा, टीईई दिसंबर 2022 के लिए 1100 रुपये और प्रति प्रोग्राम 200 रुपये के साथ 16 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. टीईई दिसंबर 2022 के लिए उम्मीदवार 1100 रुपये लेट फीस के साथ 25 नवंबर 2022 की रात 23.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. की रा प्रति प्रोग्राम के साथ लेट फीस के साउम्मीदवार 16 नवंबर से की जानकारी जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भर दें.

दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. 

BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

इसी बीच इग्नू ने जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है. फाइनल प्रोजेक्ट/ शोध प्रबंध / फील्ड वर्क जर्नल / इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है.

MP NEET UG Counselling 2022: dme.mponline.gov.in पर आज जारी होगा राउंड 2 वैकेंसी का शेड्यूल

IGNOU December TEE 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा फॉर्म सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.

3.नई विंडो में, नामांकन संख्या, कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र क्षेत्र दर्ज करें.

4.परीक्षा पेपर, केंद्र चुनें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.