
CBSE Class 10th Maths Exam 2025 Analysis: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथमेटिक्स परीक्षा का आयोजन सोमवार, 10 मार्च को किया गया था. स्टैंडर्ड और बेसिक मैथमेटिक्स दोनों का पेपर कल था. परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी. सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ पेपर के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्टूडेंट को लंबा गैप दिया था, ताकि वे मैथ पेपर की अच्छी तरह तैयारी कर लें. परीक्षा खत्म होने के साथ ही मैथमेटिक्स पेपर को लेकर स्टूडेंट के रीएक्शन और एनालिसिस सामने आ रहे हैं. ज्यादातर छात्रों ने कहा कि स्टैंडर्ड मैथ का पेपर काफी लंबा था. वहीं कुछ छात्रों ने मैथ के सवालों को मुश्किल बताया. वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर मध्यम कठिनाई स्तर का था.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कल, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक 30 या 33 प्रतिशत
मध्यम कठिनाई स्तर
छात्रों की शुरुआती प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि स्टैंडर्ड मैथ और बेसिक मैथ, दोनों ही पेपर मध्यम कठिनाई स्तर के थे, जिनमें कुछ मुश्किल और एप्लिकेशन बेस्ड प्रश्न थे. मैथ स्टैंडर्ड का पेपर चुनौतीपूर्ण, लंबा और अवधारणा-आधारित था, जिसमें कोई सीधा सवाल नहीं था और सवाल कंपीटेंसी बेस्ड असिस्मेंट पर फोकस थे. हालांकि, बेसिक पेपर, स्टैंडर्ड पेपर की तुलना में थोड़ा आसान था.
बेसिक पेपर अधिक कठिन
ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल की बात करें तो अधिकांश छात्रों ने स्टैंडर्ड पेपर को मध्यम माना है, जबकि कई छात्रों ने मैथ के बेसिक पेपर को अपेक्षा से अधिक कठिन बताया. छात्रों की राय में एप्लिकेशन ऑरिएंटेड MCQ और केस स्टडी प्रश्नों को हल करना उन छात्रों के लिए आसान था, जिन्होंने एनसीईआरटी (NCERT) से पढ़ाई की और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखा.
CTET और TET में क्या है अंतर, टीचर बनने के लिए किस परीक्षा का है ज्यादा वैल्यू
केस स्टडी-आधारित प्रश्न
सीबीएसई 10वीं मैथ का पेपर कैसा रहा के सवाल पर कुछ स्टूडेंट ने कहा कि पेपर में बी और सी सेक्शन को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए मजबूत वैचारिक स्पष्टता और कुशल समय प्रबंधन की आवश्यकता थी. वहीं कुछ छात्रों ने केस स्टडी-आधारित प्रश्नों को थोड़ा लंबा बताया है.
एक्सपर्ट ने कहा, बैलेंस सवाल
एक्सपर्ट की मानें तो सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ परीक्षा 2025 का कठिनाई स्तर मध्यम था, सवाल लगभग बैलेंसड थे. बोर्ड परीक्षा में मैथ सिलेबस 2024-25 को अच्छे से कवर किया गया और इसमें बाहर के कोई प्रश्न नहीं थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं