विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन राउंड 2 के लिए बच गए खाली सीटों की लिस्ट जारी, देखें डिटेल्स

DU UG Admission 2022: राउंड दो रिक्त सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइटों- du.ac.in, entry.uod.ac.in पर उपलब्ध है.

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन राउंड 2 के लिए बच गए खाली सीटों की लिस्ट जारी, देखें डिटेल्स
DU Admission 2022: दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज जैसे कॉलेजों में लगभग 100 सीटें खाली हैं.

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने राउंड 2 के लिए खाली रह गई सीटों की सूची जारी कर दी है. राउंड दो के लिए रिक्त सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in, entry.uod.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है. मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज जैसे कॉलेजों में शायद ही कोई सीट खाली बची हो, जबकि दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज जैसे कॉलेजों में लगभग 100 सीटें खाली हैं और इन कॉलेजों ने रिक्त सीटों की सूची जारी की है.

महाराष्ट्र नीट यूजी 2022 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, फ़ोन पर ऐसे करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने राउंड- 1 में अपना प्रवेश सुरक्षित कर लिया है, वे 26 से 27 अक्टूबर तक अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं और अपनी उच्च वरीयता को पुन: व्यवस्थित कर सकते हैं. "अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को सीएसएएस 2022 की आवंटन नीति के आधार पर स्वचालित रूप से अपग्रेड किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यदि कोई नई वरीयता आवंटित किया जाता है, तो पहले की भर्ती की गई सीट का दावा ऑटो कैंसलेशन के माध्यम से स्वतः ही रद्द हो जाता है.

NCWEB द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया कटऑफ

इस बीच, लगभग 59,100 उम्मीदवारों ने सीएसएएस राउंड वन में अपना प्रवेश सुरक्षित कर लिया है, राउंड वन प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी. सीएसएएस दूसरी आवंटन सूची 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी, इच्छुक उम्मीदवार du.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

राउंड टू अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को 1 नवंबर तक सीटों को स्वीकार करने की आवश्यकता है. कॉलेज 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन और उन्हें स्वीकार करेंगे, फीस भुगतान की अंतिम तिथि 3 नवंबर है. डीयू 10 नवंबर को तीसरी आवंटन सूची जारी करेगा और खाली सीटों के लिए पहला स्पॉट एलोकेशन राउंड 17 नवंबर से शुरू होगा.

दीवाली पर एक 'रॉकेट' ने छीन लीं परिवार की खुशियां, घर में आग से सब हुआ खाक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com