
CUET UG 2025 Instruction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 13 मई से CUET UG 2025 की शुरुआत होने जा रही है. देश-विदेशों में ये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. एग्जाम से पहले एनटीए ने गाइडलाइन जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सभी नियमों को ध्यान से पढ़ लें. ताकि परीक्षा में जाने के बाद किसी भी तरह की दिक्कत न हों. एग्जाम 24 मई 2025 तक चलेगी. परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं.
CUET UG 2025 भारत भर के अलग-अलग केंद्रों और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. गेट बंद होने के समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अव्यवस्था से बचने के लिए परीक्षा हॉल में 15-30 मिनट पहले पहुंचें.
एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूव लेकर जाएं
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने CUET UG 2025 एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी लानी होगी. इसके साथ ही, उन्हें एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर लानी होगी जो आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर से मेल खाती हो. इसके अलावा, सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध फोटो आईडी लेकर जाएं.इसके साथ, छात्रों को एक पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन लाना होगा.
इन चीजों को लेकर जाना है मना
एनटीए ने कहा है कि एग्जाम हॉल में कुछ खास चीजों की अनुमति नहीं है. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लेकर जाना है. मेडिकल कंडीशन वाले उम्मीदवारों को छोड़कर, पैक या अनपैक किए गए खाद्य पदार्थों की अनुमति नहीं है. किसी भी तरह के आभूषण, ज्वेलरी, मेटल की वस्तुएं, हैंडबैग, पर्स, गॉगल्स, कैप और हैट की अनुमति नहीं है.
CUET UG 2024 सत्र में, 14.9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक बन गई। यह परीक्षा भारत के बाहर के 26 शहरों सहित 379 शहरों में आयोजित की गई थी, जो परीक्षा के पैमाने और प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर करती है.
ये भी पढ़ें-CUET UG Admit Card 2025: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड, कल से परीक्षा शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं