
CUET UG Results 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे आज यानी 4 जुलाई को कभी भी जारी हो सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने डेमो रिजल्ट लिंक एक्टिव किया है. जिससे स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत न हो. रिजल्ट चेक करने का आप डेमो देख सकते हैं. इसके लिए एनटीए की वेबसाइट demo.nta.nic.in पर जाना होगा. जरूरी डिटेल्स के बाद अपना स्कोरकार्ड आप डेमों में देख सकेंगे. डमों लिंक एक्टिव होने के बाद अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
सीयूईटी यूजी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी होगा. इस परीक्षा में 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इन लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होगा. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालना होगा.
सीयूईटी के जरिए यहां होगा एडमिशन
इस बार CUET UG एडमिशन परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट ) से DU,JNU,BHU, JMI, AMU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश के अलग-अलग 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 मई से 4 जून तक देश में 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर 37 विषयों के लिए आयोजित की थी. यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें एक सामान्य योग्यता परीक्षा भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें-CGBSE छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2025 घोषित, मार्क्स चेक करें
पास होने वाले स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन
जो स्टूडेंट्स पास होंगे वे काउंसलिंग के जरिए एडमिशन ले सकेंगे. रिजल्ट के बाद कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं