CTET 2022 Answer key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 14 फरवरी को सीटीईटी 2022 आंसर-की जारी कर दिया है. सीटीईटी का लिंक सीबीएसई की वेबसाइट पर सक्रिय है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in के माध्यम से दिसंबर सत्र के लिए सीटीईटी आंसर-की 2022 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. CTET 2022 आसंर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. बता दें कि यह आंसर-की 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. सीटीईटी 2023 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो भी आज से खोल दी गई है.
सीटीईटी ऑब्जेक्शन विंडो
उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 आंसर-की पर 14 फरवरी से 17 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि किसी अन्य माध्यम से जैसे ईमेल/पोस्ट या पर्सनल रूप से प्रस्तुत की गई चुनौतियों को बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा.
CBSE Board Exams 2023: कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की पारी, क्या है आपकी तैयारी
आंसर-की चैलेंज फीस
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. प्रति प्रश्न उम्मीदवारों को 1000 रुपये का चैलेंज फीस देना होगा. चैलेंज फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से 17 फरवरी दोपहर 12 बजे तक देना होगा.
CTET Answer key 2022: ऐसे डाउनलोड करें
1.सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर “Download answer key for CTET Dec 2022" लिंक पर क्लिक करें.
3.अब नए वेब पेज पर CTET 2022 आंसर-की लिंक का चयन करें.
4.सीटीईटी 2022 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.इसके बाद सीटीईटी आंसर-की 2022 की जांच करें और इसे पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं