
CG Board Class 10th, 12th Results 2025 Today: छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 7 मई को छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board) द्वारा आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. नतीजों की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) करेंगे. नतीजे जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. NDTV के ndtv.in/education/results पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, नाम आदि दर्ज करना होगा.
Chhattisgarh Board Class 10th Result 2025 : डायरेक्ट लिंक
Chhattisgarh Board Class 12th Result 2025 LIVE: डायरेक्ट लिंक
सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल है, ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होगी.
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिजल्ट जारी करेंगे. सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट के साथ ही कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और जिलेवार प्रदर्शन की भी जानकारी दी जाएगी.
इन वेबसाइटों पर रिजल्ट
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
results.cgbse.nic.in
Cg.nic.in
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check CGBSE 10th, 12th Result 2025
सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, 'स्टूडेंट्स कॉर्नर' सेक्शन के तहत, 'परीक्षा परिणाम 2025' पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025' या 'CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025' (लिंक एक्टिव होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें.
ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें.
कब हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने सीजी कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षाएं 3 से 24 मार्च 2025 तक और सीजी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं