विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की मैथ परीक्षा आज सुबह 10 बजे से, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम डिटेल

CBSE 10th Board Exam 2025: आज सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ का पेपर है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, हालांकि परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. सीबीएसई 10वीं मैथ का पेपर कुल 80 नंबरों के लिए होगा, जिसमें एमसीक्यू, शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले सवाल होंगे.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की मैथ परीक्षा आज सुबह 10 बजे से, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम डिटेल
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की मैथ परीक्षा आज सुबह 10 बजे से
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th Mathematics Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज, 10 मार्च को सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथमेटिक्स परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई कक्षा 10वीं बेसिक और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स की परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा तीन घंटे चलेगी. परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 और स्कूल आईडी के साथ परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे यानी 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट को ड्रेस कोड का पालन करते हुए स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देनी होगी. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ परीक्षा 2025 के दौरान, छात्रों को प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए जाएंगे.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ पेपर 

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा 2025 कुल 80 अंकों की होगी. सीबीएसई 10वीं मैथमेटिक्स क्यूश्चन पेपर में 38 प्रश्न होंगे, जिनके पांच सेक्शन होंगे- सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी, सेक्शन डी और सेक्शन ई. सेक्शन ए से 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. वहीं सेक्शन बी में पांच वेरी शॉर्ट आंसर टाइप वाले प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा. सेक्शन सी से सिक्स शॉर्ट आंसर टाइम प्रश्न होंगे, हर प्रश्न तीन अंकों के लिए होगा. सेक्शन डी से चार लॉन्ग आंसर टाइप वाले प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न पांच अंकों के लिए होगा. वहीं सेक्शन ई से तीन केस स्टडी आधारित प्रश्न, जिनमें से प्रत्येक के चार अंक होंगे, जिनके उप-भाग क्रमशः 1, 1 और 2 अंक के होंगे. 

सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा 2025 में छात्रों के लिए सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है, हालांकि, बोर्ड ने सेक्शन बी, सेक्शन सी और सेक्शन डी में दो-दो प्रश्नों में आंतरिक विकल्प प्रदान किया है. सेक्शन ई में 2 अंक वाले सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प होगा.

UGC NET June Exam 2025: यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन, जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

मैथ पेपर पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ परीक्षा 2025 में पास होने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. सीबीएसआ बोर्ड परीक्षा में भी पास होने के लिए स्टूडेंट को ओवरऑल 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

सीबीएसई कक्षा 10वीं मैथ सिलेबस 2024-25

सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा 2025 में टॉपिक और यूनिट वाइज मार्क्स नीचे दिए गए हैं-

  1. नंबर सिस्टम- 60 अंक

  2. अलजेब्रा-20 अंक

  3. कॉर्डिनेट जियोमेट्री- 6 अंक

  4. जियोमेट्री-15 अंक

  5. ट्रिगोनमेट्री-12 अंक

  6. मेन्शरेशन- 10 अंक

  7. स्टैटिक्स एंड प्रोबिलिटी- 11 अंक

RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com