
CBSE 12th Result 2025 Live Updates, Best Institution List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने मंगलवार, 13 मई को कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार कुल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल से थोड़ा अधिक है. अगर रीजन वाइज बात करें तो विजयवाड़ा 99.60 प्रतिशत पासिंग परसेंट के साथ शीर्ष पर है. एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में पासिंग परसेंट 5 प्रतिशत से भी अधिक था. उन्होंने यह भी कहा कि 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. आपके मन में ख्याल आ सकता है कि आखिर किस संस्थान ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. चलिए हम आपको बताए हैं, लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि आप अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: CBSE स्टूडेंट 12th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट कैसे देखें?
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: किस संस्थान का रिजल्ट कैसा रहा?
- जवाहर नवोदय विद्यालय- 99.29 % स्टूडेंट पास
- केंद्रीय विद्यालय- 99.05 %
- केंद्रीय तिब्बती स्कूल (एसटीएसएस)- 98.96 %
- सरकारी सहायता प्राप्त- 91.57 %
- सरकारी स्कूल- 90.48 %
- स्वतंत्र स्कूल (प्राइवेट)- 87.94 %
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं