
CSBC Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 16 जुलाई को है. इससे पहले सीएसबीसी ने एग्जाम सिटी व कैंडिडेट वाइज एग्जाम डेट जारी की थी. ये परीक्षा कई चरणों में होने वाली है, अलग-अलग एग्जाम डेट के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.
समय से पहुंच जाएं एंट्री गेट
इस वैकेंसी के लिए इस बार 16,73,586 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा 16 जुलाई से तीन अगस्त तक 6 चरणों में ली जाएगी. 16 जुलाई के बाद 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और तीन अगस्त 2025 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों के मुख्यालयों पर 627 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक ली जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक एंट्री करनी होगी.
इन चरणों में ली जाएगी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
16 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 जुलाई को
20 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जुलाई को
23 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 जुलाई को
27 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जुलाई को
30 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 जुलाई को
03 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 जुलाई को
ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी फेज 2 एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं