नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सीट आवंटन के प्रथम चरण में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 59,100 छात्रों ने शुल्क का जमा किया और दाखिला लिया. डीयू के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) विकास गुप्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभिन्न कॉलेज में शुल्क भुगतान करने का अंतिम दिन मंगलवार था और उन्हें पाठ्यक्रम आवंटित कर दिए गए.