विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने UGC अध्यक्ष से की मुलाकात, बताई समस्याएं

शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंघल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दे पर बात हुई.

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने UGC अध्यक्ष से की मुलाकात, बताई समस्याएं
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधियों ने की यूजीसी चेयरमैन से मुलाकात
Education Result
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार के साथ मुलाकात की. शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंघल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान यूजीसी रेगुलेशन 2018 को देश भर में एक समान लागू करने, विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट को लागू करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी प्रवेश पात्रता परीक्षा से छूट देने व पीएचडी कोर्स वर्क संबंधी अवकाश देने जैसे कई अन्य मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने प्रत्येक विषय को गंभीरता से समझा और शीघ्र ही आयोग द्वारा सकारात्मक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया.

सिंघल ने कहा कि विसंगति निवारण समिति की सिफारिशों पर कार्यवाही की जा रही है और शीघ्र ही शिक्षक हित में परिणाम देखने को मिलेंगे.महासंघ की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई और जमीनी स्तर पर इसके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की ओर यूजीसी का ध्यान आकर्षित किया गया. प्रो एम जगदीश कुमार ने महासंघ द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं को संज्ञान में लिया और अपेक्षित कार्रवाई का विश्वास भी दिलाया.

लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी लक्ष्मण, उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी महेंद्र कुमार, अतिरिक्त महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव डॉ गीता भट्ट, संयुक्त सचिव डॉ प्रदीप खेड़कर शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: