AKTU UG Admission 2022: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय (AKTU) में 2022-23 में दाखिले के लिए काउंसलिंग के बाद बची सीटों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के इन खाली सीटों के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं. प्री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2022 है. एकेटीयू ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पिछले वर्ष की तरह निजी संस्थानों में खाली रह गई सीटों पर प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना है."
विश्वविद्यालय के खाली सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकरण का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है. एकेटीयू ने कॉलेजों से कहा कि प्रबंधन कोटे से लिए गए छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करें अन्यथा उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित, 15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
रिक्त सीटों के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जिन्होंने यूपीटीएसी, जेईई मेन 2022 या एटीए की परीक्षाओं में भाग लिया है, उन्हें 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एसटी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) ) उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जो यूपीटीएसी, जेईई मेन 2022 या एटीए की परीक्षाओं में भाग नहीं लिया है, उन्हें 2300 पंजीकरण शुल्क और एससी, एसटी वर्ग को 1150 रुपये देना होगा.
AKTU UG Admission 2022: ऐसे करें आवेदन
1.AKTU की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.आवश्यक विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरें.
4.पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसके साथ वे डैशबोर्ड खोल सकते हैं.
5.इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
6.सबमिट किए गए डेटा की जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
7.भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं