"आशा है आप भी सीखेंगे" : दिल्‍ली के CM केजरीवाल के ट्वीट पर LG विनय सक्सेना का जवाब

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज करते हुए ट्वीट कर कहा था, "दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कानून व्‍यवस्‍था पर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय सक्‍सेना के बीच ट्वीट वार छिड़ा
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच 'ट्विटर वॉर' छिड़ गया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करके उपराज्यपाल पर तंज कसा था जिसका उप राज्यपाल ने उसी अंदाज में जवाब दिया है. उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट में लिखा, "मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. पुलिस की यथोचित प्रशंसा व निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा है. आशा है आप भी सीखेंगे.'

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज करते हुए ट्वीट कर कहा था, "दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि LG साहिब ने आख़िरकार क़ानून व्यवस्था पर मीटिंग ली. LG साहिब को क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए.'

गौरतलब है कि इससे पहले एमसीडी में 10 एल्डरमैन को मनोनीत करने को लेकर एलजी और केजरीवाल के रिश्‍तों में कड़वाहट देखने में आई थी. केजरीवाल ने उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में एलजी ने भी सोमवार को केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. 
 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video
Topics mentioned in this article