पद का फायदा उठाकर बैंक अधिकारी ने अपने खाते में ट्रांसफर किए 20 करोड़, फिर दिया इस्तीफा, गिरफ्तार

आरबीएल बैंक की तरफ से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी गई थी कि नागेंद्र कुमार जो नई दिल्ली बाराखंबा रोड की शाखा में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं, उन्होंने धोखाधड़ी की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 20 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में आरबीएल बैंक के पूर्व असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नागेंद्र कुमार ने 19 करोड़ 80 लाख रुपये अपने खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने एक एफआईआर दर्ज की थी और जांच की जा रही थी.

आरबीएल बैंक की तरफ से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी गई थी कि नागेंद्र कुमार जो नई दिल्ली बाराखंबा रोड की शाखा में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं, उन्होंने 7 अगस्त 2020 को बैंक के दो अकाउंट होल्डर के अकाउंट से 19 करोड़ 80 लाख अपने दो अलग-अलग बैंकों के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. 

इस बात का पता बैंक को तब चला जब आरबीएल बैंक के अकाउंट होल्डर ने कैश में गड़बड़ी की शिकायत की थी. जांच में जब बैंक को पता लगा कि इस तरीके से नागेंद्र कुमार ने अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं तो आरबीएल बैंक ने बैंकों से पैसे रिटर्न करने का आग्रह किया था.

जानकारी के मुताबिक नागेंद्र कुमार ने अपने पद का फायदा उठाते हुए इस रकम को ट्रांसफर कर दिया था. बैंक के अनुरोध पर कुछ रकम तो एक बैंक ने वापस कर दी थी, लेकिन कुछ रकम टेक्निकल कारणों से नहीं रिटर्न हुई थी. रकम ट्रांसफर करने के बाद नागेंद्र कुमार ने उसी दिन ईमेल से अपना इस्तीफा भेज दिया था. 

केस दर्ज करने के बाद जब पुलिस नागेंद्र की तलाश में निकली तो पता लगा कि वह गायब हो चुका है. पुलिस लगातार नागेंद्र को तलाश रही थी इस बीच पुलिस को पता लगा कि नागेंद्र कुमार वसंत कुंज इलाके में है जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने नागेंद्र कुमार को 13 जनवरी को वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें -
-- नितिन गडकरी के नागपुर ऑफिस में आया धमकी भरा फोन, जांच में जुटी पुलिस 
-- "मिलावटी दवा उत्पाद" : अमेरिकी नियामक ने सन फार्मा के गुजरात प्लांट को दी चेतावनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में भारत की शानदार जीत पर Fans में खुशी की लहर | Shubman Gill
Topics mentioned in this article