दिल्ली में 39,742 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, टीकाकरण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

दिल्ली (Vaccination Drive in Delhi) में सोमवार को 39,742 लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन दी गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ा इजाफा हुआ है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Vaccination Drive in Delhi) में सोमवार को 39,742 लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन दी गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 13 मार्च को 39,853 को वैक्सीन लगाई गई थी. सोमवार को कुल 29,690 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. बीते दिन जिन्हें वैक्सीन दी गई उनमें, 60 साल से ज्यादा उम्र के 21,622 लोग, 45-59 साल के 3429 को-मॉर्बीड लोग, 2996 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 1643 हेल्थ केयर वर्कर्स थे. 10,052 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.

22,100 स्लॉट्स प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध थे. वैक्सीनेशन के लिए 15,917 लोग पहुंचे. यह कुल उपलब्धता का 72.02 फीसदी है. सरकारी सेंटर्स पर 37,000 स्लॉट्स उपलब्ध थे. वैक्सीनेशन के लिए 23,825 लोग पहुंचे. यह कुल उपलब्धता का 64.39 फीसदी रहा. 3 माइनर AEFI मामले रिपोर्ट हुए.

नागपुर में एक सप्ताह के लिए लगा लॉकडाउन, पहले दिन 1200 लोगों पर जुर्माना

बताते चलें कि दिल्ली में पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के औसतन रोज 400 नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 368 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,44,064 हो गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कुल 10,944 मरीजों की मौत हुई है.

मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए केसों ने बढ़ाई चिंता, जल्‍द की जा सकती है पाबंदियों की घोषणा..

वहीं महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों के लगातार चढ़ते ग्राफ ने उद्धव ठाकरे सरकार की नींद उड़ा दी है. सोमवार को राज्‍य में कोरोना के 15,051 नए मामले (New Covid-19 Cases in Maharashtra) सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए. बीते दिन राज्‍य में 48 लोगों की मौत हुई, जिससे सूबे में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई.

देश में फिर बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में 10,671 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,44,743 तक पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र के अलावा केरल और पंजाब में भी महामारी के मामले बढ़ रहे हैं.

VIDEO: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?