300 करोड़ की ठगी मामला : दिल्‍ली पुलिस ने लॉबिस्‍ट नीरा राडिया और उसकी बहन को पूछताछ के लिए किया तलब

दरअसल, पुलिस ने ठगी के इस मामले में तीन आरोपियों यतीश बहाल,सतीश कुमार नरूला और राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया है.उनसे पूछताछ के बाद नीरा राडिया का नाम सामने आया था. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ठगी के इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद नीरा राडिया का नाम सामने आया था (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police)की आर्थिक अपराध शाखा ने लॉबिस्ट नीरा राडिया और उसकी बहन को 300 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, पुलिस ने ठगी के इस मामले में तीन आरोपियों यतीश बहाल,सतीश कुमार नरूला और राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया है.उनसे पूछताछ के बाद नीरा राडिया का नाम सामने आया था. आर्थिक अपराध शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर के सिंह के मुताबिक, राजीव कुमार नाम के शख्स ने नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी नयाती हेल्थ केयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशकों जिनमे नीरा राडिया, उसकी बहन करुणा मेनन,यतीश बहाल,सतीश कुमार नरूला के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि इन कंपनियों का दफ्तर खानपुर इलाके में है.कंपनी का नाम पहले OSL हेल्थकेयर था. इनका मकसद गुरुग्राम में एक अस्पताल बनाने का था.इस अस्पताल में 49 परसेंट शेयर शिकायतकर्ता के थे,जबकि 51 परसेंट शेयर इन कंपनियों से जुड़े चर्चित मिश्रा और चंदन मिश्र के थे.विम्हांस नाम से अस्पताल खोलने के लिए दोनो के बीच करार हो गया.

शिकायतकर्ता से ये भी वादा किया गया कि हर महीने 30 लाख रुपए उसकी प्रोफेशनल फीस के तौर पर उसे दिए जायेंगे.अस्पताल के निर्माण के दौरान OSL हेल्थकेयर के लोगों ने पैसे की कमी का हवाला देते हुए अपने 51 प्रतिशत शेयर,नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिए. ये कंपनी नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी हुई थी.ये डील 99 करोड़ रुपए में हुई.इसके बाद इन कम्पनियों के लोग सारे फैसले खुद लेने लगे और अस्पताल के निर्माण के लिए यस बैंक से 312 करोड़ रुपए का लोन ले लिया.लेकिन वहां पर इस पैसे का उपयोग निर्माण कार्य में नही किया गया.शिकायतकर्ता की प्रोफेशनल फीस 15 करोड़ 28 लाख रुपए भी नही दी गई.उसके शेयर 49 परसेंट से करीब 6 परसेंट कर दिए गए.पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच की.

जांच में पाया गया कि नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नयाती हेल्थकेयर एंड रिसर्च की होल्डिंग कंपनी है और 93 परसेंट शेयर इसी के है.इस कंपनी की मुख्य प्रमोटर नीरा राडिया पाई गई.इस कंपनी ने 312 करोड़ का लोन लेने के बाद उसने से 208 करोड़ रुपए अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए.ये डमी खाता राहुल सिंह यादव नाम के शख्स ने इन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए खोला था.जांच में ये भी जानकारी मिली कि यतीश वहाल और एस के नरूला, अहुलवालिया कंस्ट्रक्शन कम्पनी से जुड़े हुए थे.पुलिस ने 14 अक्टूबर को छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नीरा राडिया और उसकी बहन करुणा मेनन को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* "हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्या T20 खेलेंगे?", असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
* कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया
* "उत्तराखंड में भारी बारिश : नैनीताल बेहाल, हल्द्वानी का गोला पुल टूटा, PM मोदी ने की CM से बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case
Topics mentioned in this article