नई दिल्ली:
दिल्ली कारागार विभाग ने पिछले ढाई महीने में जेलों के अंदर से 340 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. महानिदेशक (जेल) संजय बेनिवाल ने संवाददाताओं को बताया कि जेल अधिकारियों ने ढाई महीने में 348 मोबाइल फोन बरामद किए.उन्होंने बताया, “जेल अधिकारियों ने बुधवार को जेल नंबर तीन में छापा मारा और 18 मोबाइल फोन और चार्जर जब्त किए. पिछले दो महीनों में, जेल अधिकारियों ने 348 मोबाइल फोन जब्त किए.”
बेनिवाल ने बताया, “जेल अधीक्षकों ने जेलों के अंदर खुफिया जानकारी मिलने के बाद छापेमारी शुरू कर दी. इससे आपराधिक जगत को अब कड़ा संदेश मिल रहा है.”
ये भी पढ़ें-
- किसे कितना देना होगा इनकम टैक्स - नई टैक्स व्यवस्था अपनाएं या पुरानी पर बने रहें, किसमें है फायदा...
- बिहार के गालीबाज IAS का Video Viral : अधिकारियों को दी गालियां, जनता को कहे "अपशब्द"
- बाज़ार की आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए FPO वापस लिया गया : गौतम अडाणी
Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025: Sourav Ganguly ने भारत-पाक एशिया कप मैच को लेकर अपना रुख किया साफ