गाजियाबाद में शराब पीते वक्‍त खौफनाक वारदात, तीन लोगों ने अपने ही दो दोस्‍तों को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक, पांच दोस्त एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. सभी आपस में पुराने दोस्त थे और पहले कभी इनके बीच किसी तरह की रंजिश या विवाद की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में दोस्तों के बीच शराब पीने के विवाद ने दो युवकों की जान ले ली.
  • मृतकों की पहचान सत्यम और श्रीपाल के रूप में हुई, जिनकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है.
  • पांच दोस्तों में हुए झगड़े के दौरान तीन आरोपियों ने चाकू से सत्यम और श्रीपाल पर हमला किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. दिल्ली‑यूपी बॉर्डर से महज कुछ कदमों की दूरी पर दोस्तों ने ही अपने दो दोस्तों को चाकू से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के प्रगति विहार इलाके की है, जहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने दो युवकों की जान ले ली. मृतकों की पहचान सत्यम और श्रीपाल के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक, पांच दोस्त एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. सभी आपस में पुराने दोस्त थे और पहले कभी इनके बीच किसी तरह की रंजिश या विवाद की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ एक ही दोषी... न्याय की गुहार लेकर अमित शाह से मिलेंगे पीड़िता के पिता, CBI जांच पर उठाए सवाल

सत्‍यम और श्रीपाल की चाकू मारकर हत्‍या 

विवाद इतना बढ़ गया कि तीन दोस्तों ने मिलकर सत्यम और श्रीपाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. 

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सचिन, राजन और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. 

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में खौफनाक वारदात, सौतेले पिता ने नफरत में दो साल के बेटे की कर दी हत्या, जमीन पर पटककर ले ली जान

Advertisement

डबल मर्डर ने खड़े किए कई सवाल 

इस घटना ने एक बार फिर अवैध शराबखोरी और लापरवाह पुलिस निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय‑समय पर शराब पीने वालों पर सख्ती और चेकिंग की गई होती, तो शायद इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात को रोका जा सकता था. 
 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: Pilot Sumit Kapoor के दोस्तों का खुलासा सुन आप भी हिल जाएंगे! #delhi
Topics mentioned in this article