दिल्ली के पॉश इलाके में बड़ी लूट, 4 करोड़ के गहने लेकर भागे बदमाश

देश की राजधानी दिल्ली में एक दुस्साहस भरी वारदात सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने पॉश इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया और करोड़ों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके आनंद लोक में एक घर में घुसकर 4  बादमाश करीब 4 करोड़ के गहने ले गए
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में एक दुस्साहस भरी वारदात सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने पॉश इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया और करोड़ों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके आनंद लोक में एक घर में घुसकर 4  बादमाश करीब 4 करोड़ के गहने ले गए ,जाते जाते बुज़ुर्ग महिला के हाथ पैर भी बांध गए. पुलिस के मुताबिक 68 साल की शिकायतकर्ता रितिका शर्मा के अनुसार वो अपनी 5 साल की पोती के साथ ग्राउंड फ्लोर के बेडरूम में सो रही थी.

सुबह तड़के लगभग 3.30 बजे उन्होंने कुछ आवाजें सुनीं और देखा कि  4 लोग उनके बेडरूम में रखी अलमारी की तलाशी ले रहे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें चुपचाप रहने के लिए कहा. इसके बाद लुटेरों ने अलमारी तोड़ी और 3-4 करोड़ गहने निकाल लिए. बदमाशों ने जाते जाते कपड़े से रितिका के हाथ पैर बांध दिए. इस मामले में  डिफेंस कॉलोनी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 

पॉश इलाके में हुए इस लूटपाट की खबर सुनते ही दक्षिण दिल्ली पुलिस के कान खड़े हो गए, तुरंत डिफेंस कॉलोनी थाने की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही साथ दक्षिणी दिल्ली के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. क्राइम इन्वेस्टीगेशन द्वारा जगह जगह लुटेरों के फिंगरप्रिंट्स ली गई इस घटना के बाद से हैं पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है. पीड़ित परिवार मीडिया से बात करने को तैयार नहीं था. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए यह बताया की रोबरी के इस केस को सॉल्व करने के लिए स्पेशल टास्क और एटीएस के अलावा कई टीमें बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली : इटेलियन दूतावास में तैनात महिला काउंसलर से लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में 20 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी गढ़ने के आरोप में वाहन चालक गिरफ्तार

दिल्ली में हत्या व डकैती के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार, चाकुओं से  गोदकर युवती की हत्या

Video :दिल्ली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Top News April 7: Prayagraj में गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा, हंगामा | Ram Navami 2025 | Sambhal
Topics mentioned in this article