ZIM vs AFG: हरारे में जमकर चला 20 वर्षीय अफगान क्रिकेटर का बल्ला, सीरीज हुई अफगानिस्तान के नाम

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में अफगान टीम ने मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अफगान युवा बल्लेबाज इब्राहिम जदरान
हरारे:

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (Afghanistan vs Zimbabwe) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में अफगान टीम ने मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. दरअसल इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं विपक्षी टीम द्वारा मिले 229 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम अफगानिस्तान ने 33 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी की पारी की शुरुआत करते हुए 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) ने 141 गेंद में 16 चौके की मदद से 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. 

इब्राहिम जदरान के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने नौ गेंद में एक चौके की मदद से चार, रहमत शाह ने 112 गेंद में नौ चौके की मदद से 88 और कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने पांच गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली. 

मुल्तान में गर्मी की मार, पाक खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह पाई निजात, देखें Video

जिम्बाब्वे के लिए आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी और डोनाल्ड तिरिपानो रहे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. मुजारबानी ने जहां गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं तिरिपानो ने रहमत शाह को पवेलियन लौटने पर मजबूर किया.

Advertisement

इससे पहले आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए इनोसेंट कैया ने 74 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 63 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. 

Advertisement

IND vs SA: नेट सेशन में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने जमकर बहाया पसीना, पहले टी20 में क्या मिलेगा मौका?

Advertisement

इनोसेंट कैया के अलावा टीम के लिए रयान बुर्ल ने 61 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 51, सिकंदर रजा ने 57 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 40, कप्तान क्रेग एर्विन ने 46 गेंद में पांच चौके की मदद से 32 रन की प्रमुख पारी खेली. इसके अलावा जिम्बाब्वे के अन्य बल्लेबाज अफगान के गेंदबाजों के सामने जुझते ही नजर आए.

Advertisement

अफगान के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में फरीद अहमद और ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. अहमद के अलावा फजलहक फारूक, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. दूसरे वनडे मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए इब्राहिम जदरान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article