टीम इंडिया को बर्मिंघम टेस्ट में चौथे दिन शनिवार को जीत की महक मिल चुकी है. और अगर भारत इस मुहाने पर आकर खड़ा हुआ है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का है. गिल ने पहली पारी में दोहरे सहित दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए कुल 410 रन बनाकर वह कारनामा कर दिखाया, जो टेस्ट इतिहास में पहले कभी कोई बल्लेबाज नहीं ही कर सका. अगर भारत यहां जीत हासिल करता है, तो निश्चित तौर पर यह 'गिलजीत' के तौर पर याद किया जाएगा. खेल के तमाम दिग्गजों ने गिल को उनकी असाधारण बल्लेबाजी के लिए सलाम किया.
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टापोस्ट में लिखा, 'वेल प्लेड स्टार ब्वॉय! आप फिर से इतिहास लिख रहे हो. ऊपर से आगे तक आपके लिए तालियां. आप इसके पूर्ण हकदार हो.' एक समय गिल के मेन्टॉर रहे युवराज ने फिर से चेले के लिए शानदार शब्द कहे हैं एक और प्रयासरहित शतक, पूरी तरह शांत चित्त
कुछ पारियां स्पेशल होती हैं. यह ऐतिहासिक है. बात मोहम्मद शमी की एकमद सही है
हर्षा भोगले कह रहे हैं कि गिल ऐसे शख्स की तरह खेले जिसे मानो आशीर्वाद मिला है. और यह आशीर्वाद खासे लंबे समय तक जारी रह सकता है
धवन इंग्लैंड की धरती पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहला भारतीय बनने के लिए बधाई दी है