'आप फिर से इतिहास...', विराट सहित तमाम दिग्गजों ने शुभमन गिल को किया सलाम

Shubman Gill creates history: गिल ने बर्मिघम टेस्ट के दूसरे दिन बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की, तो तमाम दिग्गजों ने उन्हें सिर पर बैठा लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025: शुभमन गिल
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया को बर्मिंघम टेस्ट में चौथे दिन शनिवार को जीत की महक मिल चुकी है. और अगर भारत इस मुहाने पर आकर खड़ा हुआ है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का  है. गिल ने पहली पारी में दोहरे सहित दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए कुल 410 रन बनाकर वह कारनामा कर दिखाया, जो टेस्ट इतिहास में पहले कभी कोई बल्लेबाज नहीं ही कर सका. अगर भारत यहां जीत हासिल करता है, तो निश्चित तौर पर यह 'गिलजीत' के तौर पर याद किया जाएगा. खेल के तमाम दिग्गजों ने गिल को उनकी असाधारण बल्लेबाजी के लिए सलाम किया. 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंस्टापोस्ट में लिखा, 'वेल प्लेड स्टार ब्वॉय! आप फिर से इतिहास लिख रहे हो. ऊपर से आगे तक आपके लिए तालियां. आप इसके पूर्ण हकदार हो.' एक समय गिल के मेन्टॉर रहे युवराज ने फिर से चेले के लिए शानदार शब्द कहे हैं एक और प्रयासरहित शतक, पूरी तरह शांत चित्त

Advertisement

कुछ पारियां स्पेशल होती हैं. यह ऐतिहासिक है. बात मोहम्मद शमी की एकमद सही है

Advertisement

हर्षा भोगले कह रहे हैं कि गिल ऐसे शख्स की तरह खेले जिसे मानो आशीर्वाद मिला है. और यह आशीर्वाद खासे लंबे समय तक जारी रह सकता है

Advertisement
Advertisement

धवन इंग्लैंड की धरती पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहला भारतीय बनने के लिए बधाई दी है

Featured Video Of The Day
Terrorists को ढेर करने के लिए Operation का नाम Mahadev ही क्यों रखा? | Parliament Monsoon Session