नासा और इसरो ने मिलकर निसार नामक सिंथेटिक अपर्चर रडार सैटेलाइट विकसित किया है, पृथ्वी की कक्षा में स्थापित है. निसार सैटेलाइट पृथ्वी से करीब आठ सौ किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक ऑर्बिट में स्थित होकर रोजाना चौदह चक्कर लगाएगा. यह सैटेलाइट हर बार पृथ्वी की सतह का विस्तृत नक्शा बनाएगा और 12 दिनों में पूरी धरती का डाटा भेजेगा.