केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संचार साथी पोर्टल का उपयोग 15.5 करोड़ नागरिकों ने किया है. फर्जी कॉल्स में 97 प्रतिशत कमी आई है और एक करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन निष्क्रिय किए गए हैं. पोर्टल पर 35 लाख से अधिक मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 21 लाख से अधिक मोबाइल वापस मिले हैं.