अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लाम से मुलाकात की. उन्होंने वियतनाम को ऊर्जा, बंदरगाह व विमानन क्षेत्र में रीजनल लीडर बनाने के टो लाम के प्रयासों की सराहना की. गौतम अदाणी ने कहा कि हम भारत-वियतनाम आर्थिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं.