राज्यसभा के मानसून सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को सदन में आकर जवाब देने की मांग की, जिसे अमित शाह ने अस्वीकार किया. अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी देते हुए लश्कर-ए-तैयबा का लिंक बताया.