WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीकी टीम की बड़ी जीत से बदला समीकरण, पढ़ें भारतीय टीम की क्या हैं स्थिति

बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीकी की साहसिक जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में कुछ बदलाव नजर आया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दक्षिण अफ्रीकी टीम
डरबन:

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 31 मार्च से चार अप्रैल के बीच डरबन स्थित किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 220 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई. मैच के हीरो 32 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) रहे. उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में अपना प्रमुख योगदान दिया. महाराज के बल्ले से डरबन टेस्ट में पहले 24 रन निकले. इसके पश्चात् उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान कुल सात विकेट भी चटकाए. डरबन टेस्ट में महाराज के इस आलराउंड को प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीकी टीम की शानदार जीत के बाद अंकतालिका में कुछ अहम बदलाव हुए हैं, जो इस प्रकार है- 

1. ऑस्ट्रेलिया (P8, W5, L0, D3, Points: 72, PCT: 75 per cent)
2. दक्षिण अफ्रीका (P6, W4, D0, L2, Points: 48, PCT: 66.6 per cent)
3. भारत (P11, W6, D2, L3, Points: 77, PCT: 58.3 per cent)
4. पाकिस्तान (P7, W3, D2, L2, Points: 44, PCT: 52.3 per cent)
5. श्रीलंका (P4, W2, D0, L2, Points: 24, PCT: 50 per cent)
6. न्यूजीलैंड (P6, W2, D2, L3, Points: 28, PCT: 38.8 per cent)
7. वेस्टइंडीज (P7, W2, D2, L3, Points: 30, PCT: 35.7 per cent)
8. बांग्लादेश (P5, W1, D0, L4, Points: 12, PCT: 20 per cent)
9. इंग्लैंड (P12, W1, D4, L7, Points: 18, PCT: 12.5 per cent)

Advertisement

ससेक्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे चेतेश्वर पुजारा! जानें क्या है वजह

बता दें डरबन टेस्ट में मेहमान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए अफ्रीकी टीम पहली पारी में 367 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए टेंबा बावुमा ने 93 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं विपक्षी बांग्लादेश पहली पारी में 298 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए महमूदुल हसन जॉय ने 137 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 69 रनों की बढ़त हासिल करने वाली अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 204 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान डीन एल्गर ने सर्वाधिक 64 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

IPL 2022l: दिल्ली की टीम ने खास पोस्ट के जरिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को दी चेतावनी, क्या आपने देखा?

वहीं दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम द्वारा मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम महज 53 रनों पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च कर सर्वाधिक सात सफलता प्राप्त की. महाराज के अलावा टीम के लिए साइमन हार्मर ने तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Salman Rahman Khan: Most Wanted Terrorist को Rwanda से लाया गया भारत | NDTV India
Topics mentioned in this article