World Cup 2023 से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर चल रहा अक्षर पटेल से जुड़ा यह "गूढ़ मैसेज"

World Cup 2023: जिस तरह अक्षर पटेल (Axar Patel) विश्व कप से बाहर हुए हैं, उससे उनकी मनोदशा अच्छी तरह समझा जा सकती है

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

World Cup 2023 की भारतीय टीम से बाहर हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) की मनोदशा को अच्छी तरह समझा जा सकता है. जाहिर कि बात ऐसी है, "छन्न से जो टूटे कोई सपना,  जग सूना-सूना लागे.." अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) की कोई भी दूसरा खिलाड़ी होता, तो उसका दर्द भी कुछ ऐसे ही बाहर आता, जैसे अक्षर पटेल से जुड़ा एक गूढ़ मैसेज देखते ही देखते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, वारयरल होने के कुछ ही घंटे बाद इस गूढ़ मैसेज से जुड़ा यह ट्वीट डिलीट भी हो गया, लेकिन डिलीट होने से पहले बात तो "पकड़ में" आ ही चुकी थी.मतलब इसकी फोटो खींचकर फैंस इसे पोस्ट कर रहे थे. जांघ की चोट के कारण पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हुए लेफ्टी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पूरी उम्मीद थी कि वह World Cup 2023 से पहले वॉर्म-अप मैचों के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें:

रविचंद्रन अश्विन World Cup 2023 टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह हुए शामिल

लवीरवार शाम को उनके लिए बहुत ही निराशाजनक खबर आई और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ले ली. ICC ने टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के नामों की पुष्टि की, तो साफ हो गया कि अक्षर पटेल विश्व कप से फिलहाल बाहर हो गए हैं. बहरहाल, अक्षर पटेल से जुड़ा गूढ़ मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो फैंस ने इसे बहुत ही तेजी से लपका. और विद्ववान लोग इसे डिकोड करने में लग गए.फैंस ने  इस मैसेज को बड़ी-बड़ी प्लेट पर लिखकर पोस्ट किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर  वायरल हुए इस गूढ़ मैसेज में लिखा था, "कॉमर्स की जगह मुझे साइंस लेनी चाहिए थी. और एक बेहतर पीआर रखना था." अब सवाल यह है कि आखिर यह संदेश क्या कहना चाहता है? क्या कुछ ऐसा है, जो अक्षर या उनके किसी फैन को आहत कर गया है? जाहिर है कि वायरल हुए इस मैसेज ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. हां यह जरूर है कि ये तमाम फैंस अक्षर के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. वैसे सोशल मीडिया पर कुछ घंटे वायरल होने के बाद यह ट्वीट ही अब डिलीट कर दिया गया है.

Advertisement

वैसे एक बात यह भी पूरी तरह से सच है कि एक बहुत बड़ा वर्ग यह दुआ ही कर रहा था कि आर. अश्विन टीम में आ जाएं. और यह वर्ग खुश हैं क्योंकि इसका मानना है कि इस ऑफ स्पिनर को शुरुआत से ही भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था. और रवींद्र जडेजा के होते हुए ऐसा समान शैली का ऑलराउंडर होने पर सवाल किए जा रहे थे. बहरहाल, अब देखते हैं कि अक्षर की इस पहेली का हल निकलकर सामने आता भी भी है या नहीं, लेकिन आप फैंस के कमेंट भी पढ़ लीजिए.

Advertisement

फैंस के जवाब से आप समझ रहे होंगे काफी कुछ

डिलीट कर दिया तो क्या..अब तो सार्वजनिक हो चुकी है बात

फैंस दुखी हैं अक्षर के लिए

Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं