आंध्रप्रदेश के बापटला जिले की सत्यकृष्ण ग्रेनाइट खदान में चट्टान के ढहने से छह मजदूरों की मौत हो गई. खदान हादसे के वक्त 16 मजदूर मौजूद थे. मरने वाले सभी 6 मजदूर ओडिशा के थे. अन्य 10 मजदूर घायल भी हुए हैं. खदान हादसे के बाद CM चंद्रबाबू नायडू ने जांच के आदेश दिए और घायलों को बेहतर चिकित्सा देने के आदेश दिए.