चीन और रूस ने जापान सागर में तीन दिन का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है जो उनकी साझेदारी को मजबूत करता है. अभ्यास अमेरिका की अगुआई वाली वैश्विक व्यवस्था के जवाब में और पनडुब्बी तैनाती की खबरों के बाद शुरू किया गया है. चीन, रूस के जहाज रूस के व्लादिवोस्तोक बंदरगाह से रवाना होकर मिलिट्री ड्रिल के लिए समुद्री क्षेत्र की ओर रवाना.