केरल के कन्नूर में 'दो रुपये वाले डॉक्टर' के नाम से मशहूर डॉ. एके रायरू गोपाल का निधन हो गया. डॉ. गोपाल पांच दशकों से वंचितों को कम फीस पर चिकित्सा सेवा देते रहे और शुरुआत में मात्र दो रुपये लेते थे. डॉ. गोपाल सुबह तीन बजे से मरीजों को देखने लगते थे और कभी-कभी एक दिन में तीन सौ मरीजों का इलाज करते थे.