बिहार के खगड़िया जिले में कौवा, भगवान राम और माता सीता के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र के आवेदन मिले हैं. इन आवेदनों में आवेदकों के फोटो स्थान पर संबंधित पात्रों की तस्वीरें चस्पा की गईं और असामान्य उद्देश्य बताए गए. स्थानीय प्रशासन ने सभी अजीब आवेदन अस्वीकार कर अज्ञात के खिलाफ खगड़िया और चौथम थाना में केस दर्ज कराया है.