वर्ल्‍डकप 2019 की चैंपियन टीम को लेकर माइकल वॉन के अनुमान से क्रिकेटप्रेमी 'कन्‍फ्यूज', यह है वजह..

वर्ल्‍डकप 2019 की चैंपियन टीम को लेकर माइकल वॉन के अनुमान से क्रिकेटप्रेमी 'कन्‍फ्यूज', यह है वजह..

Michael Vaughan ने कहा था, जो टीम भारत को हराएगी वह वर्ल्‍ड चैंपियन बनेगी

खास बातें

  • वॉन ने कहा था-जो टीम भारत को हराएगी वर्ल्‍डकप चैंपियन बनेगी
  • इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को है खिताबी मुकाबला
  • मजे की बात यह है कि ये दोनों ही टीमें भारत को हरा चुकी हैं

New Zealand vs England, World Cup 2019 Final: वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019 )अब निर्णायक मोड़ पर जा पहुंचा है. टूर्नामेंट के फाइनल में कल लॉर्ड्स मैदान पर मेजबान इंग्‍लैंड का मुकाबला न्‍यूजीलैंड टीम (New Zealand vs England, Final)से होगा. दोनों ही टीमों में किसी ने भी अभी तक वर्ल्‍डकप नहीं जीता है. ऐसे में नतीजा जिस भी टीम के पक्ष में हो, विश्‍व क्रिकेट को नया चैंपियन मिलना तय है. वर्ल्‍डकप में चैंपियन आखिरकार कौन सी टीम बनेगी, इसे लेकर  पूर्व क्रिकेटरों और समीक्षकों ने अलग-अलग अनुमान लगाए थे. मेजबान इंग्‍लैंड के अलावा विराट कोहली की टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इन तीन टीमों में से ऑस्‍ट्रेलिया और भारत सेमीफाइनल में मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने वर्ल्‍डकप के चैंपियन को लेकर जो अनुमान लगाया था, उसने क्रिकेटप्रेमियों को 'कनफ्यूज' कर दिया है. इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन ने यह ट्वीट ऐसे समय किया था जब भारतीय टीम (Indian Team)लीग मैचों में जोरदार प्रदर्शन कर रही थी. वॉन ने 27 जून को अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं इस बात पर कामय रहूंगा कि जो भी टीम भारत को हराएगी, वर्ल्‍डकप जीतेगी. '

न्‍यूजीलैंड के कोच गैरी स्‍टेड बोले-फाइनल में इंग्‍लैंड टीम ज्‍यादा दबाव में होगी

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने वर्ल्‍डकप चैंपियन को लेकर जो अनुमान लगाया था, उसके बाद फैंस का असमंजस बढ़ गया है. वर्ल्‍डकप के फाइनल में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड (New Zealand vs England, Final) के बीच कल खिताबी भिड़ंत होने वाली है. इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड, दोनों ही टीमें वर्ल्‍डकप 2010 में भारतीय टीम को हरा चुकी हैं, ऐसे में फैंस के बीच इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति हैं कि वे वॉन की घरेलू टीम यानी इंग्‍लैंड को वर्ल्‍डकप चैंपियन मानें या न्‍यूजीलैंड को. 30 जून को खेले गए मैच में इंग्‍लैंड की टीम ने भारत को 31 रन से शिकस्‍त दी थी जबकि टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से शिकस्‍त दी थी.


सेमीफाइनल में धोनी को सातवें नंबर पर भेजने के फैसले पर कोच रवि शास्त्री ने कही यह बात..

राउंड रॉबिन स्‍तर पर भारत और इंग्‍लैंड (England vs India)के बीच मैच 30 जून को खेला गया था. एजबेस्‍टन बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे. ओपनर जॉनी बेयरस्‍टॉ ने मैच में 111 रन की जोरदार पारी खेली थी जबकि दूसरे ओपनर जेसन रॉय ने 66 रन बनाए थे. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच में 69 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. इंग्‍लैंड के 337 रन के स्‍कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने 102 और विराट कोहली (Virat Kohli)ने 66 रन की पारी खेली थी लेकिन आखिरकार टीम इंडिया को (Team India)हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मंगलवार/बुधवार को न्‍यूजीलैंड से (India vs New Zealand)मुकाबला हुआ था. बारिश की बाधा के कारण यह मैच दो दिन (9 और 10 जुलाई) में पूरा हो पाया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्‍य था और हर कोई उम्‍मीद कर रहा था कि विराट ब्रिगेड इसे आसानी से हासिल कर लेगी. बहरहाल यही तो क्रिकेट है. न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 49.3 ओवर में 221 रन पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने सर्वाधिक 77 और एमएस धोनी (MS Dhoni)ने 50 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम को 18 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. माइकल वॉन ने टूर्नामेंट की चैंपियन की टीम को लेकर जो अनुमान लगाया है, वह सही साबित होना तय है लेकिन इस बड़े सवाल का जवाब रविवार 14 जुलाई को होने वाले फाइनल के बाद ही पता चलेगा कि टूर्नामेंट में भारत को हराने वाली इंग्‍लैंड टीम चैंपियन बनती है या फिर केन विलियमसन की न्‍यूजीलैंड टीम....

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वर्ल्‍डकप 2019 में टीम इंडिया का सफर खत्‍म