Wi vs Ind: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने विराट और सेलेक्शन पॉलिसी को लेकर उठाया सवाल

Wi vs Ind: आकाश ने कहा कि  उन्हें उम्मीद है कि यह कोहली का आखिरी ब्रेक है क्योंकि उनका मानना है कि पूर्व कप्तान को फॉर्म हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विराट कोहली को विंडीज दौरे से अलग रखने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा है
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल ही में विंडीज दौरे के लिए दौरे के लिए टीम में बाहर रखे विराट कोहली से जुड़े मसले को लेकर सवाल उठाया है. चोपड़ा ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि क्या विराट को आराम लेने के लिए कहा गया है या फिर मैनेजमेंट ने उन्हें सीरीज से बाहर बैठने को कहा है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि विंडीज दौरे के लिए एक भी टीम में जगह न मिलने के बाद विराट को लेकर क्रिकेट दिग्गजों के बीच चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर और सितारों का मानना है कि विराट को फॉर्म हासिल करने के लिए आराम लेने या बाहर बैठने के बजाय ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए. 

अब विराट ने आफरीदी को किया गलत साबित, दिया पाक कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का जवाब, Viral हो गया

इसी कड़ी में पूर्व ओपनर और बेहतरीन समीक्षक आकाश चोपड़ा ने चयन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह नहीं जानते हैं कि कोहली को चोट या वर्कलोड के कारण रेस्ट लेने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जब आप वनडे टीम का चयन करते हैं, तो आपने टी20 टीम का चयन नहीं किया. उस समय सबसे बड़ी बहस का विषय यही था कि संभवत: विराट की चोट को लेकर कुछ चिंता है. लेकिन जब आपने दूसरे टी20 में खेलने के बावजूद विराट का चयन टी20 टीम में नहीं किया, तो आप ऐसे में नहीं जानते कि उन्हें आराम लेने के लिए कहा गया है या फिर विराट ने खुद आराम मांगा है या फिर वर्कलोड मैनेजमेंट या चोट के चलते आराम लेने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

Advertisement

चोपड़ा ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कई मैचों में नहीं खेले हैं. उन्होंने कहा कि विश्व कप के बाद से विराट ने कितनी क्रिकेट खेली है. ईमानदारी से कहा जाए, तो उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है.  उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज और पहले टेस्ट से आराम दिया गया. फिर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल हो गए. फिर विराट को आईपीएल से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह टेस्ट के लिए जा चुके थे. फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए चोटिलल हो गए और अब वह विंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेलने जा रहे हैं. 

Advertisement

आकाश ने कहा कि  उन्हें उम्मीद है कि यह कोहली का आखिरी ब्रेक है क्योंकि उनका मानना है कि पूर्व कप्तान को फॉर्म हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए. पूर्व ओपनर बोले कि ऐसा लग रहा है कि वह बहुत ज्यादा क्रिकेट से वंचित रह जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह प्रचंड फॉर्म में हैं, लेकिन उनके ब्रेक बढ़ते जा रहे हैं. उम्मीद है कि यह उनका आखिरी ब्रेक है क्योंकि आप खेलते रहते हैं, तो आपको स्कोर बनाने के मौके मिलेंगे. और अगर आप रुक जाते हैं, तो आपकी कहानी बीच में अटक जाती है. यहां से गति पकड़ने में खासी मुश्किल होती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* लगातार खराब परफॉर्मेंस से परेशान हुए Virat Kohli, 'भगवान राम' के शरण में पहुंचे: Photos 

IRE vs NZ: टॉम लाथम के छक्के ने खिड़की का कांच और आयरलैंड के दिल तोड़े, देखिए Video 

Maria Sharapova बनीं मां, फोटो शेयर कर किया बेटे के 'अनोखे' नाम का खुलासा, जानिए  

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla के साथ PM Modi की जिंदगी का सबसे बड़ा इंटरव्यू कैसा रहा, इस Report में देखिए
Topics mentioned in this article