Eng vs Ind 1st Test: इंग्लैंड के 'बैजबॉल' के सामने रोहित शर्मा एंड कंपनी हुई पस्त, जानिए क्या रहे हार के अहम कारण

India vs England 1st Test: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप की 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया मैच हार गई.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Biggest Reason of Loosing Hyderabad Test ind vs Eng: इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रनों से हराया

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के बैजबॉल के सामने रोहित शर्मा एंड कंपनी पस्त नजर आई. हालांकि, मुकाबले की शुरुआत में इंग्लैंड पिछड़ रही थी, लेकिन ओली पोप ने जिस तरह से इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसने पूरे मैच का रूख पलट दिया. इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट हई थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप की 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया मैच हार गई. भारत को मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 202 रनों पर ऑल-आउट हो गई.

ये हैं टीम इंडिया के हार के बड़े कारण

बल्लेबाजों के खराब शॉट

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस मैच में दोनों पारियों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में कोई भी गेंद ऐसी नहीं फेंकी थी, जिसे खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट ने टीम इंडिया की हार में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
खराब फील्डिंग

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच में काफी खराब फील्डिंग की गई और कई अहम मौकों पर टीम ने खिलाड़ियों ने कैच टकपाए. ओली पोप जिन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली, उनके शतक लगाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम दो कैच टपकाए. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई खराब फील्डिंग ने हार में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
फ्लॉप हुआ टॉप ऑर्डर

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था. यह मैच भारत की मुठ्ठी में नजर आ रहा था, लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हुआ और टीम इंडिया को जीता हुआ मैच हारना पड़ा. शुभमन गिल तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत ने 63 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement
दूसरी पारी में खराब गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में औसत नजर आए. इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भारतीय विश्व स्तरीय स्पिनर्स को खेलने में अधिक परेशानी नहीं हुई. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रेहान अहमद ने 28, बेन फोक्स ने 34 तो टॉम हार्टले ने 34 रनों की अहम पारी खेली, इसके अलावा ओली पोप ने अकेले दम पर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों की खबर ली.

Advertisement
बैजबॉल को कम करके आंका

भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से काफी आगे थी. इंग्लैंड की टीम पिछड़ गई थी और यहीं पर किसी भी टीम का आत्मविश्वास कम होना स्वाभाविक था. लेकिन इसके बाद इंग्लैंज ने दमदार वापसी की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड मैच में वापसी करने में संभव रही. भारतीय टीम दूसरी पारी में काफी आश्वस्त नजर आ रही थी और शायद उसने इंग्लैंड के बैजबॉल को कम करके आका जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आसानी से 400 रनों का आंकड़ा छू लिया.

यह भी पढ़ें: AUS vs WI: "हम दुनिया को दिखाना चाहते थे..." गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "190 की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा..." रोहित शर्मा ने बताया कहां चूकी टीम, हार के बाद दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Income Tax पर Budget में हो सकता है बड़ा एलान! आयकर दाताओं की होगी बल्ले-बल्ले!
Topics mentioned in this article