- साल 2022 साल, बहुत ही बुरा हाल !
- केएल राहुल की हो रही चौतरफा आलोचना
- टीम में जगह पर लटकने लगी तलवार
केएल राहुल (KL Rahul) का हालिया समय में बहुत ही ज्यादा खराब रहा है. पहले तो चोट ने खासा नुकसान किया. और फिर टी20 विश्व कप से लेकर अभी तक खराब प्रदर्शन की मार ऐसी रही कि अब उनकी तीनों ही फौरमेटों में जगह को लेकर बात होने लगी है. यह भी संभव है कि एक-दो फौरमेटों में वह जगह ही गंवा बैठें. यह आप इससे समझ सकते हैं कि इस साल 2022 में केएल राहुल का प्रदर्शन ऐसा रहा है कि सोशल मीडिया पर वह आलोचना और मजाक का विषय बन गए हैं. एक समय केएल राहुल को तकनीक और आक्रमण के मिश्रण का एक बेहतरीन उदाहरण बताया गया था, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुए दो टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने 14.25 के औसत से 57 रन बनाए.
यह भारतीय बल्लेबाज वनडे में तिहरा शतक बनाएगा, सनी गावस्कर की भविष्यवाणी
ऐसा बाबर आजम के साथ पहली बार हुआ, पाकिस्तान इतिहास में सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने
इसके बाद केएल राहुल के न केवल शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता भी सवालों के घेरे में आ गई है. कई मौकों पर राहुल के फैसले लेने या न लेने की बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि वह कमेंटेटरों के बीच चर्चा का विषय बन गया. हालिया विषय यह रहा कि स्लिप में कोहली के एक के बाद एक कैच छोड़ने के बावजूद केएल राहुल उनकी जगह दूसरा फील्डर तैनात नहीं कर सके.
केएल राहुल ने इस साल खेले नौ वनडे मैचों में 27.9 के औसत और 80 के स्ट्रा.-रेट से 251 रन बनाए. वहीं टी-20 में केएल ने 16 मैचों में 29 के औसत से 343 रन बनाए. अगर इस साल उनके टेस्ट प्रदर्शन की बात की जाए, तो केएल ने कुल आठ मैचों में 17 के औसत से 137 रन बनाए.और यह वह प्रदर्शन है, जो करोड़ों फैंस के गले बिल्कुल नहीं उतर रहा. सेलेक्टरों और टीम मैनेजमेंट के गले कैसे उतर रहा है, यह वही बेहतर बता सकते हैं.
आग में घी डालने का काम केएल के आईपीएल प्रदर्शन ने भी किया है. और फैंस और आलोचक अब यह कहने लगे हैं कि केएल अपना सर्वश्रेष्ठ सिर्फ फ्रेंचाइजी के लिए देते हैं, भारत के लिए नहीं. इस साल राहुल ने लखऊ के लिए 14 मैचों में 51 से ज्यादा के औसत से 616 रन बनाए. इस पर दिनेश कार्तिक ने एक चैनल से बातचीत में कहा, मैं केएल को कुछ टेस्ट मैच देना पसंद करूंगा, लेकिन अगर चीजें उनके लिए बेहतरीन नहीं होतीं तो....कार्तिक कहते हैं कि एक बात जो उनके खिलाफ जाती है, वह यह है कि वह 45टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन उनका औसत तीस से कुछ ऊपर का है. बहरहाल, आप देखिए कि फैंस केएल को कैसे-कैसे ताने मार रहे हैं.
आप देखिए कैसे ताने कसे जा रहे हैं केएल राहुल के लिए
केएल राहुल के लिए उनकी भावी पत्नी को भी सुननी पड़ रही है
फैंस सीधे बीसीसीआई से गुहार लगा रहे हैं
ये भी पढ़ें-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi