लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो' नारा लगाने से रोका. उन्होंने कहा कि मैं राजा नहीं हूं. राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. मैं राजा के कांसेप्ट के विरोध में हूं.