दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश का युवा अपने भविष्य के सवाल पूछने पर लाठियां खा रहा है.