IPL 2024 CSK vs KKR Match Prediction: चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

CSK vs KKR IPL 2024: केकेआर की टीम इस सीजन में लगातार 3 मैच जीतने में सफल हो गई है. केकेआर इस सीजन में एक अलग रंग में नजर आ रही है. वहीं, सीएसके को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CSK vs KKR IPL 2024: केकेआर सीएसके में किस टीम का पलड़ा है भारी

CSK vs KKR IPL 2024 Match Prediction : आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाला है. बता दें कि सीएसके की टीम को पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने के बाद सीएसके दो मैच हार चुकी है. वहीं, केकेआर अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. केकेआर की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं. सीएसके और केकेआर के बीच यह मैच कांटे की होने की संभावना है. सीएसके अपने घर पर केकेआर को हर हाल में हराना चाहेगी. वहीं, केकेआर अपने विजय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी.

ये भी पढ़े-  धोनी के लिए सम्मान बहुत है लेकिन...गंभीर ने कह दी बड़ी हात

IPL में चेन्नई बनाम कोलकाता (CSK v KKR, Head to Head in IPL: Records, Stats, Results)
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 29 मैच हुए हैं, जिसमें 18 मैच सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 10 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच बिना परिणाम का रहा है. 

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित XI (Chennai Super Kings probable xi ipl 2024)
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर, मुकेश चौधरी

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XI (Punjab Kings , Probable xi ipl 2024)
सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

पिच रिपोर्ट (IPL 2024 | CSK  vs KKR  MA Chidambaram Stadium, Chennai )
CSK vs KKR Pitch Report: मए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. चेपॉक के इस मैदान पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखाते रहते हैं. शुरुआत में स्पिनर को इस पिच पर मदद मिलती है और बाद में शाम के समय यहां बल्लेबाजों के लिए भी पिच अनुकूल हो जाती है. बता दें कि इस आईपीएल में पिछले दो मुकाबले में यहां बड़ा स्कोर बना है. बेंगलुरु के खिलाफ सीएसके ने 173 रनों का पीछा किया था तो वहीं गुजरात के खिलाफ सीएसके ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे. यानी इस सीजन इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. इस मैदान पर आईपीएल में कुल 78 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 47 मैचों में जीत मिली, वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 31 दफा जीत मिली है.  

Advertisement

IPL 2024 | Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, 22nd Match : Preview  मौसम Update (Chennao weather Update)

सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश की संभावना न के बराबर है. यानी फैन्स मैच का पूरा मजा उठा सकेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े-  सैम कुरेन के "Dream T20 hat-Trick" में कोहली का नाम नहीं, इन तीन बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट

मैच प्रेडिक्शन (IPL CSK vs KKR Prediction)

केकेआर की टीम इस सीजन में लगातार 3 मैच जीतने में सफल हो गई है. केकेआर इस सीजन में एक अलग रंग में नजर आ रही है. वहीं, सीएसके को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन सीएसके के पास धोनी जैसे महारथी हैं जो ऐसे परिस्थिति से टीम को बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं. दूसरी ओर केकेआर के पास मेंटर के रूप में गौतम गंभीर हैं. यानी दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी टक्कर का होगा. लेकिन केकेआर लगातार मैच जीत रहे हैं और उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में केकेआर की टीम 10 फीसदी ज्यादा के साथ मैच जीतने की दावेदार है. 55% केकेआऱ, 45% सीएसके

Featured Video Of The Day
Waqf Act SC hearing: वक्फ पर ‘सुप्रीम सुनवाई' – किसकी दलील में कितना दम ? NDTV Election Cafe