IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? जानिए भारत का रिकॉर्ड 'Boxing Day' टेस्ट मैचों में कैसा रहा है. पूरी डिटेल्स

Boxing Day Tests in history: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SA: क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? जानिए भारत का रिकॉर्ड 'Boxing Day' टेस्ट मैचों में कैसा रहा है

Explained: Why 26th December Test is called 'Boxing Day: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. बता दें कि इस टेस्ट मैच को बॉक्सिगं डे टेस्ट मैच कहा जाता है. यानी बॉक्सिगं डे टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम का मुकाबला होने वालै है. बता दें कि बॉक्सिंग डे में खेले गए टेस्ट मैचों में भारत को 4 मैचों में जीत मिली है. बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 1892 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी. बॉक्सिंग डे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका, त्रिनिदाद-टोबैगो में खेला जाता है.  

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया

Advertisement

बॉक्सिंग डे टेस्ट होता क्या है (What's A Boxing Day Test)
बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्रिसमस के एक दिन बाद यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दरअसल, बॉक्सिंग डे उन  लोगों को समर्पित किया जाता जो जो क्रिसमस के दिन छुट्टी न लेकर ड्यूटी में लगे रहते हैं.  ऐसे लोगों को गिफ्ट देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है. यही कारण है कि जब भी 26 दिसंबर से कोई टेस्ट मैच खेला जाता है तो उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है. भारत ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला

Advertisement

बॉक्सिंग डे पर भारत के सभी टेस्ट मैच (India's Boxing Day Test record)

ऑस्ट्रेलिया Vs भारत 1985 - मैच ड्रा

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 1991 - ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता

साउथ अफ्रीका  Vs भारत 1992 - साउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता

साउथ अफ्रीका  Vs भारत 1996 - साउथ अफ्रीका 328 रन से जीता

न्यूजीलैंड  Vs भारत 1998 - न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 1999 - ऑस्ट्रेलिया 180 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vsभारत 2003 - ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता

साउथ  अफ्रीका  Vs भारत 2006 - साउथ अफ्रीका 174 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 2007 - ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता

साउथ  अफ्रीका  Vs भारत 2010 - भारत 87 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 2011 - ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता

साउथ अफ्रीका  Vs भारत 2013 - साउथ अफ्रीका 10 विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vsभारत 2014 - मैच ड्रा

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 2018 - भारत 137 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया  Vs भारत 2020 - भारत 8 विकेट से जीता

साउथ अफ्रीका  Vs भारत 2021 - भारत 113 रन से जीता

बॉक्सिंग डे पर भारत ने 4 टेस्ट मैच जीते हैं (India performed in Test matches on Boxing Day)
भारत ने अबतक 4 बॉक्सिंग डे  टेस्ट मैच जीते हैं. सबसे पहली दफा भारत को 2010 में जीत मिली थी. भारत वह मैच 87 रन से जीतने में सफल रहा था. इसके बाद 2018 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में भारत ने हराया था, 2020 मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी दी थी. वहीं, 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को भारत 113 रन से जीतने में सफल रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article