Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें मुरली विजय को देखकर फैन्स डीके-डीके (DK-DK) के नारे लगाने लग जाते हैं जिसके बाद क्रिकेटर विजय इसपर रिएक्ट करते हैं और लोगों को ऐसा न करने को लेकर कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें मुरली विजय को देखकर फैन्स डीके-डीके (DK-DK) के नारे लगाने लग जाते हैं जिसके बाद क्रिकेटर विजय इसपर रिएक्ट करते हैं और लोगों को ऐसा न करने को लेकर कहते हैं. दरअसल मैच के दौरान जब बाउंड्री पर फील्डिंग करने मुरली विजय आते हैं तो फैन्स जानबूझकर डीके-डीके (DK-DK) कहकर उन्हें चीयर करने लग जाते हैं. जिससे मुरली विजय को शर्म आ जाती है और फिर वो दर्शक दीर्घा की ओर देखकर लोगों के सामने हाथ जोड़कर ऐसा न करने की अपील करते हैं. इस वीडियों पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. 

 बता दें कि मुरली विजय और दिनेश कार्तिक एक समय में एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे लेकिन बाद में मुरली का कार्तिक की पहली वाइफ नीकिता के  साथ अफेयर हो गया था, बाद में जब कार्तिक को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पहली बीवी को तालाक दे दिया. इसके बाद मुरली ने निकिता के साथ शादी कर ली थी. तब से मुरली और कार्तिक की दोस्ती खत्म हो गई है. 

दूसरी ओर तामिलनाडु प्रमियर लीग (TNPL) में मुरली विजय ने नेल्लई रॉयल्स किंग्स के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में मुरली विजय ने 12 छक्के और 7 चौके लगाए थे. इस मैच में मुरली ने अपने 100 रन सिर्फ चौके और छक्के से लगा लिए थे. TNPL 2022 में मुरली ने अबतक 4 मैच में 224 रन बना लिए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:

चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा कमेंट, ओपनर ने वनडे की तुलना की ऐसी मौत से 

मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
'हम कभी परमाणु बम...', Iran के President Masoud Pezeshkian ने किया UN से ऐलान
Topics mentioned in this article