Video- पहले लगाया छक्का फिर 'खास रणनीति' का शिकार हो गए रोहित शर्मा, फेवरेट शॉट खेलकर हुए आउट

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज में नहीं रूक पाए और 21 रन बनाकर मार्क वुड (Mark Wood) की शॉर्ट गेंद पर मोईन अली के द्वारा कैच कर लिए गए

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रोहित शर्मा को खास रणनीति के तहत किया गया आउट

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test Match) में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज में नहीं रूक पाए और 21 रन बनाकर मार्क वुड (Mark Wood) की शॉर्ट गेंद पर मोईन अली के द्वारा कैच कर लिए गए. रोहित ने आउट होने से पहले आपना फेवरेट शॉट पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया था लेकिन इसी फेवरेट शॉट को खेलकर हिट मैन कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. रोहित के आउट होने के पीछे इंग्लिश कप्तान जो रूट और गेंदबाज वुड की खास रणनीति थी. दरसअल जब रोहित ने वुड की गेंद पर पुल शॉट खेलकर छक्का जमाया तो गेंदबाज से बात की. जो रूट (Joe Root) के साथ गेंदबाज ने रणनीति बनाई और लेग साइड में 3 खिलाड़ियों को बाउंड्री लाइन पर लगा दिया. इसके बाद मार्क वुड फिर से रोहित को शार्ट गेंद करने की रणनीति अपनाई जिसमें हिट मैन फंस गए. रोहित ने एक बार फिर शार्ट गेंद को पुल किया लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े मोईन अली ने शानदार कैच लेकर हिट मैन की छोटी सी पारी का अंत कर दिया. 

Video: विराट कोहली को आया जेम्स एंडरसन पर गुस्सा, Live मैच में लगा दी फटकार

कैच आउट होने केबाद रोहित अपने बल्ले के देखते नजर आए. लेकिन रूट और गेंदबाज की खास रणनीति का शिकार रोहित हो गए. सोशल मीडिया पर उनके आउट और छक्का जमाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इससे पहले  कोहली (Virat Kohli) कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) समेत टीम के अन्य खिलाड़ी और स्टाफ के सभी सदस्यों ने मिलकर लंदन में भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मनाया, भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया गया है. रविवार को 15 अगस्त के दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर लंदन में तिरंगा फहराया. एक मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में सभी भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर की एक के बाद एक खतरनाक बाउंसर की बौछार, तो डेल स्टेन भड़क उठे, ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम इस समय लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही. वहीं. दूसरी पारी में भारत की शुरूआत खराब रही है और भारत के तीन टॉप बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. खासकर भारतीय कप्तान कोहली का फॉर्म यहां पर भी खराब रहा और दसरी पारी में केवल 20 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

इसके अलावा दूसरी ओर भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले घंटी बजाने का सम्मान मिला. लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दीप्ति की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आज सुबह लॉर्ड्स में घंटी बजाने के लिए दीप्ति शर्मा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है''

अमेरिका में भी नहीं चला उन्मुक्त चंद का बल्ला, माइनर क्रिकेट लीग के डेब्यू मैच में 0 पर हुए आउट- Video

इस मैदान पर दिन का खेल शुरु होने से पहले घंटी बजाने का रिवाज एमसीसी ने 2007 में शुरू किया था. बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज 23 वर्षीय दीप्ति ने खेल के तीनों प्रारूपों में 116 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. आगरा में जन्मी यह क्रिकेटर फिलहाल इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट के पहले सत्र में खेल रही है. (भाषा के इनपुट के साथ)

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
BJP 3rd Candidate List For Delhi Elections: Mohan Singh Bisht को Mustafabad से टिकट दिया गया