ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध की फंडिंग करने का आरोप लगाया है. अमेरिका मॉस्को के साथ व्यापार बंद करने के लिए भारत पर दबाव बनाने के लिए टैरिफ वॉर का इस्तेमाल कर रहा है. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने भारत की रूस से तेल खरीद को स्वीकार्य नहीं बताया है.