Sussex vs New Zealand, 1st Warm-up Match: काउंटी क्रिकेट में (County Championship) मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विकेटकीपिंग न करते हुए मैदान पर बतौर फील्डर नजर आ रहे हैं. दरअसल रिजवान काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. अब उनका काउंटी टीम की ओर से खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक कमाल का कैच लेते दिख रहे हैं. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड ससेक्स टीम के साथ अभ्यास मैच खेल रही है. पहले वार्म अप मैच (New Zealand vs Sussex, 1st Warm-up Match) के दौरान रिजवान ने कीवी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड का एक कमाल का कैच लेने में सफल रहे हैं जिसका वीडियो ससेक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट मारता है जो हवा में मिड-ऑफ की ओर जाती है, ऐसे में वहां फील्डिंग कर रहे रिजवान पीछे की ओर भागकर कैच करते हैं. कैच लेते ही वो धरती पर गिर भी जाते हैं. इस वीडियो को क्रिकेट फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.
उमरान मलिक की 'पसली तोड़' गेंद से घायल हुए मयंक अग्रवाल, हो गया ऐसा हाल- Video
रिजवान के इस कमाल के कैच को देखकर ससेक्स ने अपने ट्विटर पर लिखा, क्या कमाल का कैच है, 'कुछ ऐसी चीज भी है जो रिजवान नहीं कर सकते हैं.'
बता दें कि इस मैच में रिजवान ससेक्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं बल्कि स्थानापन्न फील्डर के तौर पर खेल रहे हैं. इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 342 रन बनाकर पहली पारी को घोषित किया था. जिसके बाद ससेक्स ने अपनी पहली पारी में 247 रन बनाए थे. अब अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल के बाद 40 रन बना लिए हैं. जिस दोस्त ने चमकाई उमरान मलिक की किस्मत, अब उसने कुछ ऐसा लिखकर किया रिएक्ट
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब