'Thala for a reason', ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए धोनी ने रची अचूक रणनीति, अगली ही गेंद पर गंवा बैठे विकेट, Video

Mastermind Mahi IPL 202n viral, ट्रेविस हेड ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए. बता दें कि जीत के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस में पहुंच गई है. इस समय आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में सीएसके तीसरे नंबर पर है.  

'Thala for a reason', ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए धोनी ने रची अचूक रणनीति, अगली ही गेंद पर गंवा बैठे विकेट, Video

MS Dhoni viral video: धोनी मास्टरमाइंड

Dhoni vs Travis Head:  IPL 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद  (CSK vs SRH) को 78 रन से हरा दिया. रनों के हिसाब से आईपीएल (IPL) में हैदराबाद की यह सबसे बड़ी हार है. बता दें कि सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 98 रन की पारी खेली. गायकवाड़ को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में सीएसके तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, इस मैच में धोनी की अचूक रणनीति भी देखने को मिली, जिसके कारण ट्रेविस हेड  को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. भले ही ऋतुराज सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन टीम किस रणनीति के साथ खेलेगी. इसका पूरा दारोमदार धोनी के कंधो पर ही होता है. यही कारण है कि धोनी ने हेड को आउट करने के लिए एक खास चाल चली .

दरअसल, हुआ ये कि  हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद जो तुषार देशपांडे कर रहे थे, उसी गेंद से पहले धोनी ने ट्रेविस हेड को आउट करने का प्लान बनाया और deep point  पर धोनी ने डेरिल मिशेल को कैच के लिए तैनात रहने के लिए कहा, धोनी (Dhoni) ने गेंद से पहले डेरिल मिशेल की फील्डिंग पोजिशन पर वर्क किया और उन्हें कैच के लिए सही जगह पर रहने का इशारा किया.  धोनी का इशारा पाकर डेरिल मिशेल वही जगह पर खड़े हुए जहां धोनी ने रहने को कहा. 

ये भी पढ़े-  कौन होगा जो टी-20 वर्ल्ड कप में मारेगा 6 गेंद पर 6 छक्का, युवराज सिंह की भविष्यवाणी

इसके बाद तुषार ने ट्रेविस हेड (Travis Head to C Daryl Mitchell b Tushar Deshpande) को ऑफ स्टंप की बाहर की लाइन पर गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने हवाई शॉट मारा, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में deep point  की ओर वहीं गई, जहां  डेरिल मिशेल धोनी के कहने पर खड़े थे. मिशेल ने आगे चलकर आसानी के साथ ट्रेविस हेड का कैच लपक किया .एक बार फिर यहां धोनी की रणनीति काम कर गई और हेड को कैच आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विश्व क्रिकेट में उनका जैसा मास्टर माइंड इस समय कोई नहीं है. (MS Dhoni: A tactical mastermind)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मैच में हेड का बल्ला खामोश रहे .ट्रेविस हेड ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए. बता दें कि जीत के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस में पहुंच गई है. इस समय आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में सीएसके तीसरे नंबर पर है.