SRH vs KKR: हवा में सुपरमैन बन कर 'Priyam Garg' ने लिया हैरतअंगेज कैच, कप्तान वॉर्नर हुए गद्गद देखें Video

IPL 2020 SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ मैच में हैदराबाद के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने कमाल की फील्डिंग का नजारा पेश किया और एक ही मैच में 2 कमाल के कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया

SRH vs KKR: हवा में सुपरमैन बन कर 'Priyam Garg' ने लिया हैरतअंगेज कैच, कप्तान वॉर्नर हुए गद्गद देखें Video

SRH vs KKR: हवा में सुपरमैन बन कर 'Priyam Garg' ने लिया हैरतअंगेज कैच, कप्तान वॉर्नर हुए गद्गद देखें Video

IPL 2020 SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ मैच में हैदराबाद के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने कमाल की फील्डिंग का नजारा पेश किया और एक ही मैच में 2 कमाल के कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. मैच में गर्ग ने पहले शुभमन गिल का कैच लिया फिर वहीं नीतीश राणा (Nitish Rana) का भी कैच लेकर केकेआर के बड़ा नुकसान पहुंचाया. प्रियम गर्ग ने अपनी फील्डिंग ने अहम समय में शानदार काम करते हुए दो अनमोल कैच लपक कर केकेआर की पारी को गहरा झटका दिया. आईपीएल के ऑफिशल ट्विटर पर प्रियम गर्ग के बेहतरीन कैच का वीडियो शेयर किया गया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. अबू धाबी के गर्म भरे माहौल में प्रियम ने दौड़ लगाकर ड्राइव मारकर दो कैच लिए. कप्तान डेविड वॉर्नर भी युवा गर्ग के प्रयास को देखकर गद्गद नजर आए. 

SRH vs KKR: केकेआर का यह अमरीकी बॉलर बिना खेले हुआ बाहर, अब यह खिलाड़ी लेगा जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच (IPL 2020) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन बनाये. कोलकाता की टीम के लिये शुभमन गिल (Shubman Gill) 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 34 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के टी नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि विजय शंकर, बासिल थम्पी और राशिद खान को एक एक विकेट मिला.


SRH vs KKR: केकेआर का यह अमरीकी बॉलर बिना खेले हुआ बाहर, अब यह खिलाड़ी लेगा जगह

बता दें कि केकेआऱ ने आखिरी 5 ओवर में 58 रन बनाए जिसके कारण ही केकेआर 163 रन बना पाने में सफल रहे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 14 गेंद पर 29 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्का शामिल रहा तो वहीं मॉर्गेन ने 23 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. मॉर्गेन ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के जमाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​